
शराब, मारपीट और जीजा ने साले की ले ली जान।
जीजा और साले के रिश्ते के बीच हैरतअंगेज खबर आ रही है जहां जीजा ने साले को शराब पिलाई और उसके बाद मारपीट में साले की जान ले ली। मुरादाबाद शहर के मझोला थाना क्षेत्र लाइनपार में रहने वाले एक युवक के परिजनों ने जीजा पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है, वहीं युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है, आरोप है कि उसके जीजा ने युवक के साथ जमकर मारपीट की, युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करने के साथ ही युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं आरोपी जीजा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, घटना की जानकारी लगते ही एएसपी सागर जैन भी मौके पर पहुंच गए।

मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार प्रकाश नगर में रहने वाले रजनीश ठाकुर पुत्र सुभाष चंद्र ठाकुर के परिवार में मां सुधा रानी, दो बहन, पत्नी, विपिन बिश्नोई और दूसरी बहन पूजा है। रजनीश ठाकुर के परिजनों का आरोप है कि युवक रजनीश का अपने जीजा विपिन बिश्नोई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद मां सुधा विपिन को उसके जीजा विपिन बिश्नोई के घर कुंदनपुर में छोड़ आई थी, आरोप है कि वहां पर जीजा ने साले रजनीश को शराब पिलाई और उसके साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, घटना की जानकारी जब परिजनो को लगी तो वह कुंदनपुर पहुंचे और आनन-फानन में विपिन को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
युवक रजनीश ठाकुर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है, परिजनों ने जीजा विपिन बिश्नोई पर युवक के साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतारने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। घटना की जानकारी लगते ही मझोला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन करने के साथ ही युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, वही मझोला थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी जीजा विपिन बिश्नोई को भी हिरासत में ले लिया है।
इस दौरान घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे एएसपी सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि घर वालों ने जो सूचना दी है तहरीर दी है, उसके हिसाब से रजनीश पुत्र सुभाष चंद्र जो है वह प्रकाश नगर गली नंबर 2 के रहने वाले थे, उनकी मां ने पुलिस को जो सूचना दी है वह यह कि उनकी मां बेटे को अपने दामाद के घर छोड़ने गई थी, विपिन बिश्नोई के यहां जो कुंदनपुर के रहने वाले हैं, फिर उन्होंने यह बताया कि उनके दामाद ने उनके बेटे रजनीश को शराब पिलाई और और नशे की हालत में मारपीट की, जिससे रात के 3:00 बजे युवक रजनीश की मृत्यु हो गई है, यह हॉस्पिटल ले गए थे जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, फिर उन्होंने पुलिस को सूचित किया और फिर उसके बाद हमने फील्ड यूनिट बुलाई है और अभी पोस्टमार्टम के लिए शव जा रहा है, तहरीर लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, मुकदमा लिखा जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो भी है वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
