
जिलाधिकारी टीके शिबु ने यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा।
सोनभद्र-24 मार्च, 2022।
जिलाधिकारी टीके शिबु ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने गुरुवार को इण्टर मीडिण्ट की द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान जय ज्योति इण्टर कालेज चुर्क व परासी में स्थापित जनता इण्टर कालेज परासी पाण्डेय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में संचालित परीक्षा का कक्षवार भ्रमण कर जायजा लिया।
यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी में लगे समस्त सम्बन्धितों को नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु किया गया निर्देशित।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे (CCTV) के संचालन व उसके निगरानी के सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापक से जानकारी ली। उन्होंने प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के रख-रखाव को भी देखा। उन्होंने सम्बन्धित प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि परीक्षा को सूचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है, के दृष्टिगत सीसी टीवी कैमरे पूर्णतया परस्पर संचालित रहें। इसमें किसी भी स्तर लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिन अधिकारीगण की ड्यूटी लगायी गयी है व समय-समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचें।
