
जमीन पैमाइस के नाम पर घुस लेते लेखपाल गिरफ्तार।
रिश्वत लेते हुए लेखपाल रामा गिरी गिरफ्तार, वाराणसी से आई एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, जमीन पैमाइस के नाम पर पांच हजार की ले रहा था रिश्वत, पीड़ित की शिकायत पर मिर्ज़ापुर पहुंची थी एंटी करप्शन टीम, सदर तहसील के तर्कापुर क्षेत्र में लेखपाल नियुक्त है। पढ़ें रिपोर्ट…
सदर तहसील के तर्कापुर क्षेत्र में नियुक्त लेखपाल रामा गिरी को आज वाराणसी से आयी एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत के पांच हजार रुपये घुस लेते रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाली स्थित सदर तहसील के पास एक फोटोस्टेट की दुकान में लेखपाल रिश्वत के रुपये ले रहा था। एंटी करप्शन के इंचार्ज ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कजरहवा पोखरा निवासी गंगा राम यादव ने शिकायत किया था कि उनके जमीन की पैमाइश के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत लेखपाल के द्वारा मांगा जा रहा था। पीड़ित की शिकायत पर आज रंगे हांथ लेखपाल को गिरफ्तार किया गया है।
