
Crime NewsFEATUREDउत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
ढाई करोड़ की अफ़ीम बरामद, नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही।
शाहजहांपुर । ब्रेकिंग ।
नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ढाई करोड़ की अफीम के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से लगभग दो लाख नगद व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा शाहजहांपुर में चलाए जा रहे मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस मादक पदार्थो की तस्करी करने वाली महिला सहित तीन तस्करों को पकड़ लिया है।
जिनके पास से करीब ढाई किलो फ़ाइन क़्वालिटी की अफ़ीम बरामद की गई है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ की कीमत है। पकड़े गए सभी तस्कर शाहजहाँपुर की तहसील जलालाबाद के ग्राम कटका बहादुरपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से अफ़ीम के अलावा करीब दो लाख की नगदी, बाइक और मोबाइल भी बरामद किये हैं।
