
FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
बालू साइड से लौटते युवक दुर्घटना में घायल, वाराणसी रेफर।
बालू साइड से बालू लोड करवाकर लौट रहे दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक की हालत अत्यंत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया। सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के रेणु पुल की घटना। दुर्घटना में घायल युवक आशीष कुमार निवासी करगरा थाना चोपन व विमलेश कुमार निवासी प्रतापगढ़ के बताए जा रहे हैं।
मुख्य मार्ग पर पसरा रहता है कीचड़ – बालू के ट्रकों से पानी रिसाव से मुख्य मार्ग पर कीचड़ फैल रहने से फिसलन बढ़ जाती है और राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। प्रतिदिन हजारों बालू के ट्रक जुगैल के रास्ते होकर चोपन वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचते हैं और ट्रकों से बालू के बीच से रिसाव करता पानी सड़क पर गिरकर मिट्टी के साथ कीचड़ व फिसलन बढ़ा देता है।
