
हाथी का शव मिला, वन विभाग अधिकारीयों के लिए अबुझ पहेली।
मृत अवस्था में हाथी का शव मिलने की अबूझ पहेली को सुलझाने के लिए वन विभाग अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। हाथी के मृत्यु का कारण पता करने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बिजनौर के गांव केहरीपुर जंगल के सीमावर्ती क्षेत्र में मृत अवस्था में पड़ा मिला हाथी का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप, सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को कब्जे में लेकर रिपोर्ट पीएम के लिए भेजी और हाथी के शव को दफनाया।

दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के गाँव केहरीपुर जंगल के सीमावर्ती अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज के जसपुर कक्ष संख्या ग्यारह में गश्ती दल को एक मृत हाथी मिला। मृत हाथी मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेंजर राकेश कुमार शर्मा ने बताया की बीट इंचार्ज वन दरोगा भोपाल सिंह, वन रक्षक नईम अहमद वन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान अमानगढ़ रेंज के जसपुर कक्ष संख्या 11 मे मृत अवस्था में हाथी पड़ा मिला।
घटना की सूचना अधिकारियों को दे दी गयी हैं। प्रथम दृष्टि हाथी की मौत का कारण किसानों को खेतों में लगा करंट लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है और पोस्टमार्टम होने के बाद हाथी की मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
