
सोशल मीडिया पर युवती ने दिखाया पिस्टल तो पुलिस हो गई परेशान?
“बंदूक चलेगी, मेरी बंदूक चलेगी”, हमारे आने के बाद शहर में गर्मी बढ़ जाएगी, गैंगस आफ वासेपुर, दबंग आदि गानों और फिल्मों में बंदूक से दबंगई दिखाने और राउडी इमेज प्रदर्शित करने की तमन्ना हर युवा रखने लगा है। अब बंदूक सुरक्षा के बजाय, लोगों के शौकीन से जुड़ता जा रहा है और हर कोई बंदूक का सार्वजनिक प्रदर्शन कर अपने प्रभाव का दिखावा करने लगा है। गाहे-बगाहे पिस्टल या बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर या वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित जिला पुलिस को उस व्यक्ति की तलाश में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ मुजफ्फरनगर में देखने को मिला-

सोशल मीडिया पर एक युवती ने पिस्टल के साथ रिल्स बनाकर पोस्ट कर दी और उसके बाद चारों तरफ हंगामा मचना शुरू हो गया। युवती ने खुद ही सोशल मीडिया पर अपना एक छोटा वीडियो पिस्टल के साथ धड़कन फिल्म के गाने पर बना कर डाला है। तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है।
मुजफ्फरनगर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के सुजड़ू गांव की युवती बताई जा रही है, जिसने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो शेयर किया है। धड़कन फिल्म के गाने पर युवती ने पिस्टल के साथ एक्टिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है। जिसके बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर पहले भी युवतियों के पिस्टल एवं अन्य हथियारों के साथ वीडियो फोटो वायरल हो चुके हैं। सस्ती लोकप्रियता पाने के चक्कर में आजकल के युवा ऐसे कदम उठाते हैं और बेवजह मुसीबत मोल ले लेते हैं।