
जंगल में फंदे से लटकता मिला 18 वर्षीय युवती का शव।
डाला (सोनभद्र)। हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह जंगल में पेड़ के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर आवश्यक कार्रवाई में जूटी दिखी।
घटना के संबंध में हाथीनाला थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रसाद ने बताया कि शनिवार की सुबह बालदेव खरवार पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम साऊडीह ने सूचना दिया कि मेरी पुत्री शुक्रवार को गाय चराने जंगल में गई थी, जो देर शाम तक वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद शनिवार को साऊडीह जंगल में एक पेड़ में साड़ी का फंदा लगाकर लटकते हुए मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती देविका कुमारी उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी साऊडीह का शव निचे उतरवाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब पोस्टमार्टम होने के बाद ही जांच आगे बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।