
उत्तर प्रदेशसोनभद्र
मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, अस्पताल में भर्ती।
डाला (सोनभद्र)। चौकी क्षेत्रांतर्गत बाड़ी सेवा सदन के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए चोपन सीएचसी ले जाया गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम मोटरसाइकिल सवार कोन अपने पारिवारिक कार्यक्रम के बाद घोरावल जा रहे थे, वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर लंगड़ा मोड़ के समीप रोड पार कर रहे मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाईक सवार प्रेमलता (45 वर्ष) पत्नी रामसजीवन विश्वकर्मा निवासी परसोना, घोरावल गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना देने के बाद एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए चोपन अस्पताल भेज दिया गया।