
पेड़ से टकराई कार, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर।
सोनभद्र। बिग ब्रेकिंग....
अनियंत्रित मारुति स्विफ्ट कार के पेड़ से टकराने के कारण कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। सोनभद्र जनपद के बभनी थाना क्षेत्र के वाराणसी अंबिकापुर मार्ग पर परसा टोला गांव के पास की घटना बताई जा रही है। जहां छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से राजासर आई होली पूजा में शामिल होने में कार सवार जा रहे थे। तेज गति से जा रही मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। वहां मौजूद रह वासियों ने आनन-फानन में घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां एक की गंभीर रूप से घायल होने पर डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
मारुति स्विप्ट कार अनियंत्रित होकर पेंड़ में टकराई।
हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गयी ,एक की हालत गंभीर है।
आनन फानन में घायलों को सीएचसी पहुँचाया गया।
जहाँ घायल की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ सूरजपुर से राजासरई होली पूजा में आ रहे थे लोग।
मौके पर पहुँची पुलिस शवों को कब्जे में लिया।
बभनी थाना क्षेत्र के वाराणसी-अंबिकापुर मार्ग पर परसाटोला गांव के पास की घटना।