
सड़क हादसे में सिपाही समेत दो की मौत, दो बाइकों की आमनेसामने की जबरजस्त टक्कर। टक्कर इतनी जबरजस्त हुई कि बाइक सवार सिपाही प्रमेश सरोज व दूसरी बाइक पर सवार अनिल गौतम की हुई मौके पर मौत तो वही अनिल का साथी गम्भीर रूप से हुआ घायल। सभी को आननफानन में मेडिकल कालेज पहुचाया गया जहा प्रमेश व अनिल को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि प्रमेश सरोज सुल्तानपुर में रेडिओ ऑफिस में रनर के रूप अटैच है, हादसे के बाद इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। दोनों मृतक कंधई थाने के रहने वाले है अनिल गौतम ताला का तो प्रमेश सरोज सिंगठी खालसा के रहने वाले है। कंधई के खमपुर में हुआ हादसा।