
FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
शराब के नशे में धुत व्यक्ति जलती होलिका में कूदा।
ब्रेकिंग सोनभद्र.......
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है जिसमें एक शख्स जलती होलीका में शराब के नशे में धुत होकर कूद गया और आग के बीच जलते हुए बाहर निकला। वहां उपस्थित ग्रामीणों ने शख्स को बचाया लेकिन तब तक गंभीर रूप से झुलस चुका था और वाराणसी इलाज के लिए ले जाते समय उस शख्स की मौत हो गई।
– सोशल मीडिया में खौफनाक विडिओ वायरल
– शराब के नशे में धुत व्यक्ति जलती होलिका में कूदा
– आग में कूदने का विडिओ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
– होलिका से जलते हुए शख्स निकला बाहर
– मौके पर मौजूद लोगों ने गम्भीर अवस्था मे शख्स को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
– जिला अस्पताल से वाराणसी जाते समय रास्ते मे शख्स की हुई मौत
– घोरावल थाना क्षेत्र के फुलवारी गावँ में गुरुवार रात की घटना ।