
उत्तर प्रदेशकासगंज
अज्ञात वाहन की टक्कर से साईकिल सवार की मौत।
परिजनों ने शव को रोड पर रखकर लगाया जाम।
कासगंज जनपद के थाना सिढपुरा क्षेत्र के अन्तर्गत एटा-सिढपुरा मार्ग पर बकवाली एवं पेट्रोल पम्प के पास सड़क हादसे में दीपक शर्मा पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम नगला खेमी की मौत हो गई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक शर्मा ग्राम नगला खेमी से बकावली की ओर साईकिल से जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दीपक शर्मा की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणजनों ने सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को सड़क से हटवाकर जाम को खुलवाया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।