
उत्तर प्रदेशसीतापुर
स्कूली छात्रा को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौके पर दर्दनाक मौत।
जनपद सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में सिधौली मिश्रिख मार्ग पर घर से बाहर निकली रोड पर खड़ी मिश्रिख स्कूल आने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी।इसी बीच वहां से गुजरी रोडवेज बस ने छात्रा को उसके घर के सामने से रोड पर कुचल दिया। जिसमें छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सिधौली मिश्रिख मार्ग को जाम कर दिया।जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।