
मोदी लहर में भी अपनी सीट पर परचम लहराने वाले बलिया के उमाशंकर सिंह, इस बार भी अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है। रसड़ा विधानसभा से जब से उमाशंकर सिंह ने जीत का स्वाद चखा तब से वह चुनाव नहीं हारे और इकलौते बसपा पार्टी का झंडा बुलंद करते रहे।
बलिया की रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक उमा शंकर सिंह करेंगे भाजपा ज्वाइन…सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर। इस तरह की अटकलों का बाजार गर्म है और अब तो उमाशंकर सिंह ही बता पाएंगे कि इस तरह के अटकलों के पीछे सच्चाई क्या है?
रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने साफ किया है कि वह बसपा में ही बने रहेंगे और यह महज अफवाह है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है-
दरअसल पूरा मामला “बलिया हब” द्वारा सोशल मीडिया पर उमाशंकर सिंह के भाजपा में शामिल होने की पोस्ट करने के बाद शुरू हुई और अब रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने प्रशासन से मांग किया है कि आईटी एक्ट के तहत बलिया हब पर उचित कार्रवाई की जाए।