
उत्तर प्रदेशभदोहीविधानसभा चुनाव
बाहुबली विजय मिश्रा हारे, विपुल दूबे बने ज्ञानपुर के विधायक।
भदोही। ज्ञानपुर विधानसभा में बीते बीस वर्षों से बाहुबली विजय मिश्र चार बार विधायक रहे लेकिन इस बार के चुनाव निषाद पार्टी के टिकट पर विपुल दूबे ने जीत दर्ज की। इस चुनाव में विपुल दूबे ने 73210 मत प्राप्त किया जबकि सपा के रामकिशोर बिन्द 66343 मत के साथ दूसरे नंबर पर रहे। जबकि बाहुबली विजय मिश्र 34770 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। ज्ञानपुर विधानसभा में बसपा और कांग्रेस काफी पीछे रही।