
समाजवादी पार्टी की प्रतिष्ठा वाली सीट मल्हनी से वर्तमान विधायक लकी यादव चुनाव जीत गए।
17 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीत गए बाहुबली व पूर्व सांसद धनंजय हार गए।
जौनपुर- मल्हनी 31 राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के लकी यादव में 15966 वोट से की जीत दर्ज।
लकी को मिले 94677 वोट जबकि जेडीयू के प्रत्याशी धनंजय सिंह को 78711 वोट मिले।
