
बिजली से घायल बंदर को दी नई जिंदगी।
जीवन किसी का भी हो महत्वपूर्ण होता है और मृत्यु से संघर्ष करते हुए को किसी की मदद से नया जीवन मिल जाए तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। दरअसल आज शक्तिनगर परिक्षेत्र के रेलवे लाइन पर बने बिजली के खंभों की चपेट में आने से एक बंदर बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर पड़ा, जिसे आसपास के मोहल्ले वासियों ने उठाकर लाए और जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे बंदर को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया।
भाजपा मंडल महामंत्री गुप्तेश्वर सोनी व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन सोनी के नेतृत्व में रहवासियों ने बिजली से बुरी तरह झुलसे बंदर को बचाने के लिए सभी जतन करने में लग गए और तमाम प्रयासों व चिकित्सीय उपचार के बाद घायल बंदर लगभग एक घंटे बाद बंदर को नया जीवन मिल गया और वह फिर से पेड़ के ऊपर बैठ गया। रेणुकूट बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायल बंदर के लिए चिकित्सीय उपचार व फूल फूल की व्यवस्था कराई।
