
भाजपा कर सकती है वोटों की चोरी, मतगणना के दौरान जैमर लगाएं: जगदंबा पटेल।
सोनभद्र में सपा ने बनाया मतगणना प्रभारी ।
सोनभद्र समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा के मतगड़ना प्रभारी जगदंबा पटेल पूर्व विधायक चुनार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि भाजपा के द्वारा वोटों की चोरी करने का अंदेशा है जैसी की घटना सोनभद्र, वाराणसी सहित अन्य जिलों में हुई है उसको देखते हुए पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा निर्देश किया गया है की सभी जिलों में मतगणना प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं और उनकी निगरानी में काउंटिंग होगी साथ ही मतगणना स्थल पर हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद होंगे और किसी भी तरह का आंदोलन करने के लिए सपा कार्यकर्ता बाध्य होंगे इसके साथ ही उन्होंने बताया कि काउंटिंग से पूर्व तक स्ट्रांग रूम के पास जैमर लगाने की मांग की गई है जिससे कि हैक करने या किसी भी तरह का छेड़छाड़ ईवीएम के साथ न किया जा सके।
आज सोनभद्र सपा कार्यालय पर सोनभद्र के मतगणना के बनाए गए प्रभारी व चुनार के पूर्व विधायक जगदंबा पटेल के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी उस हर तरीके को अपनाया की जिससे लोकतंत्र की रक्षा की जा सके और जो भी ईवीएम और बैलट पेपर पाए जा रहे हैं उसके लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन बिना प्रमाण पत्र लिए कोई भी प्रत्याशी वापस नहीं जाएंगे स्ट्रांग रूम के तरफ जाने वाले हर व्यक्ति और गाड़ी को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा चेक किया जाएगा उन्होंने बताया कि जनता पंचायत चुनाव के दौरान भी भाजपाइयों के द्वारा किए गए बेमानी को जनता जान चुकी है जिसको देखते हुए यह सतर्कता बरति जाएगी। जिस तरह पंचायत चुनाव में महिला की साड़ी खींची गई और ओमप्रकाश राजभर जब नामांकन करने गए तो उनके ऊपर हमला हुआ इन सब घटनाओं पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई उन्होंने बताया कि जब किसान साल भर बैठ कर प्रदर्शन कर सकते हैं तो हम लोगों को तो 1 दिन बैठकर प्रदर्शन करना है।
