
यूपी विधानसभा चुनाव की 7 चरणों की लंबे प्रचार प्रसार में जुटे राजनीतिक दलों की प्रचार 5 मार्च को शाम 5:00 बजे थम गया और अपने प्रत्याशियों के पक्ष में बने माहौल को मतदान में बदलने हेतु वोटरों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए जुगत जुगाड़ में सभी राजनीतिक दल कार्यकर्ता लग गए हैं। सोनभद्र जिले में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रवासी बनकर आए प्रचार करने हेतु राजनीतिक दलों के नेता शाम होते होते जिले से बाहर रवाना हो गए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी समेत तीन मतदान अधिकारी रहेंगे और मतदान बूथों पर रोशनी, शौचालय के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
चुनाव प्रचार का शोर थमते ही चुनाव आयोग ने जिले में मतदान की तैयारियां तेज कर दी हैं और 9 जिलों की 54 सीटों पर होने वाले अंतिम चरण के मतदान हेतु चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। अभी तक 6 चरणों में हल्की फुल्की नोकझोंक के अलावा है कोई बड़ी घटना होने की सूचना नहीं आई है। इस को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग आखरी चरण को भी शांति व्यवस्था के साथ संपन्न कराने में मुस्तैद हो गया है।
सोनभद्र जनपद में सुबह 10 बजे से ही जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवानगी कर दिया गया है। भौगोलिक दृष्टि से सोनभद्र जनपद का फैलाव बड़ा है, जिसको देखते हुए रविवार को शाम तक ही सभी पोलिंग पार्टियों को अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दे दिए गए हैं।
