
हेलीकॉप्टर लैंड न करने के कारण मोबाइल से रवि किशन ने सभा को किया संबोधित।
सोनभद्र जनपद के दुद्धी विधानसभा के बभनी ग्रामोदय इंटर कॉलेज मैदान में भाजपा प्रत्याशी राम दुलारे गोड़ के समर्थन में भोजपुरी सुपरस्टार व गोरखपुर सांसद रवि किशन की जनसभा होनी थी, हेलीपैड के लिए निर्धारित जगह छोटा होने के कारण लैंड नहीं हो पाया और हवा में ही उड़ान भरते हुए वापस चला गया। जिसके बाद मंच से रवि किशन के सभा स्थल पर ना पहुंच पाने की घोषणा के बाद उपस्थित जनसमूह वापस जाने लगी। कुछ देर बाद भाजपा नेताओं ने फिर से घोषणा किया कि रवि किशन कुछ ही देर में सभा स्थल पहुंचेंगे, जिसके बाद रवि किशन की पहली झलक पाने के लिए आतुर जनता फिर से सभा स्थल की ओर पहुंच गई। मंच से बार-बार रवि किशन के आने और ना आने की घोषणा के बीच रवि किशन ने मोबाइल से उपस्थित जनता से माफी मांगते हुए सभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील किया।

जनसभा संबोधित करने पहुंचे सांसद रवि किशन का हेलीकॉप्टर नहीं कर पाया लैंड, भीड़ को होना पड़ा वापस। सोनभद्र बभनी में भाजपा सांसद एवं भोजपुरी एक्टर रवि किशन की जनसभा में हेलिकाप्टर लैंड नहीं हो पाया। 2 घंटे बाद भी रवि किशन के सभा में न पहुंच पाने के कारण, वहां मौजूद भीड़ वापस होनी शुरू हो गई थी। वही रवि किशन मोबाइल से जनता को सम्बोधित करते हुए भाजपा को जिताने की अपील की।
आखिरी चरण के मतदान को लेकर हो रहे चुनावी शोर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वहीं बभनी में भाजपा सांसद एवं भोजपुरी एक्टर रवि किशन की जनसभा में उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो पाया। इसके चलते सभा नही हो सकी। जिसके चलते सांसद एवं स्टार को करीब से देखने की चाहत में पहुंची आदिवासियों की भीड़ मायूस होकर वापस घर जाने लगी। जिसे देख दुद्धी के भाजपा प्रत्याशी लगातार फोन पर गिड़गिड़ाते नजर आए। वही रवि किशन ने मोबाइल से जनता को सम्बोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला और भाजपा को जिताने के लिए अपील की।

बभनी स्थित दक्षिणांचल ग्रामोदय विद्यालय के ग्राउंड में सांसद रवि किशन की सभा आयोजित की गई थी। ढाई बजे संबोधन का कार्यक्रम रखा गया था। बताते हैं कि तय समय पर उनका हेलीकॉप्टर सभास्थल के उपर आकर मंडराने भी लगा। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद पेड़ों के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर वहां नहीं उतारा। म्योरपुर स्थित हवाई पट्टी पर लैंडिंग की कोशिश की गई लेकिन अचानक से उतारने की अनुमति न मिलने के कारण, यहां भी हेलीकॉप्टर उतारना संभव नहीं हो पाया। वहीं तय समय के 2 घंटे बाद भी रवि किशन के सभा में न पहुंच पाने के कारण, वहां मौजूद भीड़ वापस होनी शुरू हो गई थी।
जिसके बाद भाजपा के दुद्धी विधायक प्रत्याशी राम दुलार गोड़ मोबाइल पर गिड़गिड़ाते नजर आए। लेकिन सब व्यर्थ गया। पत्रकारों के सवाल पूछने पर दुद्धी प्रत्याशी राम दुलार गोड़ ने कहा कि छोटे हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया गया था पर ये 16 सीटर हेलीकॉप्टर के आने से जगह पर उतर नही सका।

उधर, समाचार दिए जाने तक जहां कारीडांड़ स्थित सेवा समर्पण संस्थान में हेलीकॉप्टर लैंड कराने की कोशिश जारी थी। वहीं, आयोजकों की तरफ से लोगों को रोड शो होने की जानकारी देकर वापस हो रही भीड़ को रोकने की कोशिश की जा रही थी। बताते चलें कि दुद्धी विधानसभा में आदिवासी वोटरों को रिझाने के लिए जहां रवि किशन का कार्यक्रम तय किया गया था। बता दें कि दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में बनाई गई चुनाव समिति के प्रबंधन की व्यवस्था पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। शुक्रवार को पेड़ों से घिरी जगह का सभा के लिए चयन को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
