
उत्तर प्रदेशविधानसभा चुनावसोनभद्र
बभनी Live : डेढ़ घंटे बाद भी नहीं पहुँचे सांसद रवि किशन, जनता की भारी भीड़।
विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदाताओं का समर्थन जुटाने हेतु सभी पार्टी पूरी ताकत झोंके हए हैं। सोनभद्र जनपद के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के बभनी में ग्रामोदय इंटर कॉलेज मैदान पर भोजपुरी सुपर स्टार व गोरखपुर सांसद रवि किशन की जनसभा दोपहर 12:50 बजे प्रस्तावित थी। जनसभा स्थल पर सुबह 10 बजे से ही जनता की भारी भीड़ रवि किशन को देखने सुनने को एकत्रित है लेकिन तय सीमा के डेढ़ घंटे बाद भी जनसभा स्थल पर रवि किशन नहीं पहुंच पाए हैं।
उपस्थित भीड़ को रोके रहने हेतु भोजपुरी गीत व चुटकलों का सहारा लिया जा रहा है।
