
4 मार्च को सोनभद्र जनपद में होने वाली चुनावी सभाएं।
सोनभद्र... चुनाव अपडेट...
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे जनपद में राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान पड़ेंगे और 10 मार्च को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतगणना से होगा। अंतिम चरण में सोनभद्र के चारों विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों ने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। एक-एक सीट जीतना सभी पार्टियों के लिए बेहद अहम है। जनपद की चार विधानसभा सीटों में से 2017 विधानसभा चुनाव में तीन पर भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया था तो वहीं एक सीट पर भाजपा की सहयोगी दल अपना दल एस ने जीत दर्ज की थी।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रावटसगंज विधानसभा के चतरा ब्लॉक के विरधी गांव में 12:30 बजे करेंगे जनसभा।
रावटसगंज विधानसभा के कोन ब्लॉक के कचनरवा में सांसद मनोज तिवारी 3:00 बजे करेंगे जनसभा।
उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य घोरावल विधानसभा के मधुपुर चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज में दोपहर 03:40 बजे करेंगे जनसभा।
भोजपुरी सुपरस्टार व गोरखपुर सांसद रवि किशन दुद्धी विधानसभा के दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी में दोपहर 12:45 बजे करेंगे जनसभा और ओबरा विधानसभा के रेणुकूट में बीजपुर मोड़ से पिपरी तक दोपहर 02:30 बजे करेंगे रोड शो।
एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी रावटसगंज विधानसभा के चतरा में दोपहर 01:00 बजे और दुद्धी विधानसभा के म्योरपुर में दोपहर 02:30 बजे करेंगे जनसभा
