
सोनभद्र में भाजपा ने झोंकी ताकत, 4 स्टार प्रचारक विभिन्न जगहों पर करेंगे चुनाव प्रचार…
कहा जाता है कि युद्ध वही जितता है जो अंतिम तक खड़ा रहता है और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण की सीटों को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति तय कर दी है। जिसके तहत सोनभद्र जनपद की चारों विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने हेतु स्टार प्रचारकों की झड़ी लगा दी है और आज 4 मार्च को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार का आगमन सोनभद्र में हो रहा है।
1- मप्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राबर्ट्सगंज विधानसभा के बिरधि गांव में करेंगे जनसभा।
2- कोन विकासखंड के कचनरवा गांव में सांसद मनोज तिवारी (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली) करेंगे जनसभा।
3- घोरावल विधनसभा के मधुपुर में उप्र उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पर करेंगे जनसभा।
4- गोरखपुर सांसद व भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन दुद्धी विधानसभा के बभनी में 12:45 बजे करेंगे जनसभा व 02:30 पर रेनुकूट में रोड शो ।
