
समाजवादी सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली के साथ राशन व घी-तेल मुफ्त: अखिलेश यादव।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण 7 मार्च को सोनभद्र जिले में सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चारों विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांगा और वादा किया कि यदि प्रदेश में सपा सरकार बनती है तो 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ राशन व तेल भी मुफ्त देंगे। बुधवार को जनपद में प्रधानमंत्री मोदी ने परिवार वादियों को सबक सिखाने के लिए जनता से अपील किया था, जिस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा परिवारवाद भारतीय जनता पार्टी में है। सोनभद्र में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रॉबर्ट्सगंज नगर के हाईडिल खेल मैदान में एक मंच पर ही चारो विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की और लोगों से मतदान की अपील की, वहीं हाईडिल मैदान में उमड़े जनसैलाब को देख गदगद दिखे। वहीं अपने चुनावी भाषण में अखिलेश यादव ने जहाँ भाजपा के प्रति हमलावर रुख अपनाया, वहीं कांग्रेस व बसपा का नाम तक नहीं लिया।

सोनभद्र के हाईडिल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब तक के चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में धुआंधार वोटिंग हुई है। इस बार धुआं वाले धुआं-धुआं हो जाएंगे। दावा किया कि सपा प्रत्याशी की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी। अखिलेश यादव ने कहा उन्हें (भाजपा) अब तो उन्हें नींद नहीं आ रही है। बाबा मुख्यमंत्री ने तो 11 मार्च का लखनऊ से गोरखपुर का टिकट भी कटा लिया है।

बुधवार को सोनभद्र में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए घोर परिवारवाद के आरोप पर कहा कि कहा कि हमसब परिवार वाले हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि हम परिवार वाले लोग उन्हें सलाह देते हैं जब बाबा मुख्यमंत्री, अपने घर लौटे तो अपने गुल्लू के लिए बिस्कुट जरूर ले जाएं। क्योंकि हम सभी जब घर लौटते हैं तो आने परिवारवालों के लिए कुछ न कुछ जरूर ले जाते हैं। हाल ही में अमित शाह द्वारा एक चुनावी जनसभा में इंटर पास कर बारहवीं में जाने वाले को लैपटॉप दिया जाएगा के बयान की खिल्ली उड़ाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता यह नहीं कहे कि इंटर के बाद 10वीं करने वाले को लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं योगी आदित्यनाथ द्वारा अखिलेश यादव के दोपहर 12 बजे सो कर उठने के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि आजकल वो भी बाबा मुख्यमंत्री के घर पर नजर रख रहे हैं और रात के 12 बजते ही बाबा मुख्यमंत्री के घर से धुँआ उठता है, दिखता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि कहने को तो भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन काम और वादों का आंकलन करेंगे तो दुनिया की सबसे झूठी पार्टी भाजपा ही नजर आएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों को समय पर खाद नहीं दे पाई। खाद मिली तो बोरी से पांच किलो की चोरी हो गई, अगर ये भाजपा वाले दोबारा आ गए तो खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी कर लेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि आखिरी चरण आपका है। पहली बार वह देख रहे हैं कि जनता चुनाव लड़ रही है। सपा नेता ने कहा कि सपा ने अपने शासनकाल में जो एंबुलेंस चलाई थी उसे बाबा मुख्यमंत्री ने खराब कर दी। बाबा जी ने डायल 100 का नाम बदलकर पुलिस का भी कबाड़ा कर दिया।
मंहगाई पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब पिछली बार वोट चाहिए था तो इन्होंने फ्री सिलेंडर बांटे थे, अब जब आज वोट मांगने आ रहे हैं तो बताओ सिलेंडर का रेट क्या है? डीजल व पेट्रोल का दाम भी बेतहाशा बढ़ा दिया है। वहीं उन्होंने अपने चुनावी भाषण में शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व बीएड टेट के अभ्यर्थियों को भी लुभाने की कोशिश की। वहीं उन्होंने उनसे वादा भी लिया कि वह भूलेंगे तो नहीं और सरकार बनाने में उनकी मदद करेंगे? जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने चुनावी वादों की झड़ी लगाते हुए प्रदेश भर में 11 लाख पद खाली है। सत्ता में आने पर भर्ती निकाली जाएगी। सरकार बनेगी तो 24 घंटे बिजली दी जाएगी और 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। किसानों की सिंचाई माफ होगी, नौकरी और रोजगार के अवसर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सोनभद्र में एम्बुलेंस व डॉयल 100 की संख्या दुगुनी करेंगे साथ ही जिला अस्पताल को भी उच्च स्तर का बनाएंगे। वहीं उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सपा की सरकार बनी तो अगले 5 वर्षों पर राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन दिया जाएगा साथ ही एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो दूध पाऊडर और एक किलो घी भी मुफ्त दिया जाएगा।

मंच पर सोनभद्र जनपद के चारों विधानसभा सीटों के प्रत्याशी घोरावल से रमेश दुबे, रॉबर्ट्सगंज सदर से अविनाश कुशवाहा, ओबरा से सुनील सिंह गोड़ व दुद्धी से विजय सिंह गोड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी समर्थकों व कार्यकर्ताओं की जनसैलाब देखने को मिला।
