
सुबह 12 बजे तक 22% मतदान : यूपी विधानसभा छठा चरण चुनाव। UP Assembly election 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की छठे चरण (UP Election 6th Phase) की मतदान जारी है जिसमें 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार दोपहर 12:00 बजे तक लगभग औसत 22% मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत की खबर बस्ती जिले से आ रही है।

महाराजगंज जिले में मतदान के दौरान बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्गों के उत्साह को देखकर लगता है कि मतदान को लेकर गहरी आस्था और लोकतंत्र में विश्वास नजर आता है। लड़खड़ाते कदमों से जब मतदान केंद्रों की ओर बुजुर्ग बड़े दो उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने भी उनके जज्बे को सलाम कर उत्साह बढ़ाया। बुजुर्गों ने बताया कि देश एवं प्रदेश की मजबूती के लिए हर व्यक्ति को मतदान करना जरूरी है।
देवरिया में लगभग 20%, महाराजगंज में 22%, अंबेडकरनगर में 23%, बलिया में 21.85%, बलरामपुर में 18.50%, बस्ती में 23.31%, गोरखपुर में 21.73%, कुशीनगर में 23.23%, संतकबीर नगर में 20.74%, सिद्धार्थनगर में 23.48% मतदान दोपहर 12:00 बजे तक हो चुका है।
संत कबीर नगर जिले में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा वोटिंग के पहले मतदाताओं को सैनिटाइज करके ग्लब्स बांटा जा रहा है। सिद्धार्थनगर जिले की कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी बूथों पर मतदान करने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। वहीं संगलदीप बुथ पर विकास कार्यों की उदासीनता को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का विरोध किया है।
