
जिलाधिकारी आवास के बोर्ड भगवा और हरा होने के पीछे की सच्चाई।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच जिलाधिकारी आवास (DM house) के बाहर साइन बोर्ड के रंग को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। पूरा मामला अयोध्या जनपद (Ayodhaya) के जिला अधिकारी के अस्थाई आवास के बाहर लगे बोर्ड से जुड़ा हुआ है। जहां पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD) ने पहले से लगे भगवा बोर्ड को हटाकर हरे रंग का कर दिया था। चुनाव मतदान के बीच जारी अचार संहिता के दौरान ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भगवा की जगह हरा को तरजीह देने से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई थी। जिस पर अयोध्या डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बोर्ड को फिर से भगवा करने का निर्देश दिया था और कुछ देर बाद जिलाधिकारी आवास का बोर्ड भगवे रंग में रंगा दिखा।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अयोध्या डीएम का अस्थाई आवास बनाया गया है। जहां पर बोर्ड के रंग को लेकर डीएम और पीडब्ल्यूडी विभाग में तनातनी हो गई। वही जब यह खबर आम जनमानस के बीच पहुंची तो लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब अधिकारियों को भी रंग के प्रतीक से लगा हो गया है और राजनीतिक पार्टियों की तरह रंग को लेकर होड़ मचा हुआ है।