
कुछ देर बाद अखिलेश पहुंचेंगे सोनभद्र, पीएम मोदी के बाद गरजेंगे अखिलेश।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में पूर्वांचल में मतदान होना है और सोनभद्र में प्रचार प्रसार के लिए सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक जोरों शोरों से लगे हुए हैं। 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा के बाद आज 3 मार्च को सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रॉबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव के आगमन को लेकर समाजवादियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और जनसभा स्थल पर सुबह से ही समाजवादी समर्थकों व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार वाराणसी एयरपोर्ट से 11:30 बजे रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के हाइडिल मैदान पहुंचेंगे अखिलेश यादव और लगभग 30 मिनट बाद सोनभद्र से प्रस्थान कर वाराणसी पहुंच जाएंगे। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं।
राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो 2 मार्च को सोनभद्र में प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से परिवारवाद व कब्जाधारी की ओर इशारा कर जनता से अपील किया था कि ऐसे लोगों को वोट देंगे तो प्रदेश का भला नहीं होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि अखिलेश यादव आज की जनसभा में मंच से परिवारवाद व कब्जा, खनिज भ्रष्टाचार आदि विषयों पर भाजपा पर जमकर हमला करेंगे।
आज होगा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन।
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज हाईडिल मैदान में आएंगे अखिलेश यादव।
अखिलेश यादव आज सोनभद्र की जनता को करेंगे संबोधित।
संबोधन के बीच अखिलेश भाजपा, बसपा व कांग्रेस पर कर सकते है जुबानी हमला।
दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से अखिलेश यादव का हाईडिल मैदान में होगा आगमन।
जनपद में 30 मिनट ही रहेंगे अखिलेश, फिर वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
संबोधन के दौरान सपा के चारों प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट देने की करेंगे अपील।
सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनपद आगमन को लेकर समाजवादियों में खासा उत्साह।
