
Crime Newsउत्तर प्रदेशबुलंदशहर
नॉनवेज न परोसने पर होटल में युवक ने पिस्टल से की फायरिंग
बुलन्दशहर दो दिन पहले नॉनवेज न परोसने पर होटल में हुई फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज आई सामने।
वीडियो में पिस्टल से एक के बाद एक गोली चलाता दिख रहा है बेखौफ दबंग।
वीडियो में सरेआम बीच बाज़ार बैक 2 बैक फायरिंग करता दिख रहा है दबंग युवक।
रविवार को होटल मालिक द्वारा नॉनवेज न देने को लेकर युवक और होटल संचालक के बीच हुआ था विवाद।
मामूली विवाद के बाद अपने दर्जनों साथियों के साथ दबंग ने होटल मालिक से की थी मारपीट और फायरिंग।
घटना में एक युवक गोली लगने व दो अन्य लोग लाठी डंडों से हुए थे घायल।
एक वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में भी हो रहा है हंगामा, घटना का हुआ वायरल।

पुलिस मामले में दो नामजद आरोपियों को भेज चुकी है जेल।
सिकन्द्राबाद के चौधरीवाड़ा मोहल्ले में स्थित दानिश होटल पर रविवार को हुई थी वारदात।
