
बेटी से करता था छेड़छाड़, पिता और मामा ने छेड़छाड़ करने वाले के तीन टुकड़े किए।
खंडवा । मध्य प्रदेश ।
बेटी के साथ आए दिन किए जा रहे छेड़छाड़ को पिता बर्दाश्त नहीं कर पाया और जब पानी सर के ऊपर आ गया तो बेटी के पिता और मामा ने छेड़छाड़ करने वाले की तीन टुकड़े कर नदी में फेंक दिए। छेड़छाड़ करने वाले को तीन टुकड़े में काटा, सर, धड़ और घुटने के नीचे दोनों पैर काटकर नदी में बहा दिए।
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के नर्मदा नगर में तीन टुकड़ों में कटी लाश मिलने से पुलिस और रहवासियों के होश उड़ गए। नर्मदा नगर के अजनाल नदी में मंदिर के सामने सिर धड़ और घुटना अलग हालत है नदी से शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपी मृतक के रिश्तेदार ही निकले। खंडवा जिले के नर्मदा नगर थाना क्षेत्र में सक्तापुर गांव में गांव का व्यक्ति जब नदी में नहाने के लिए गया तो नदी में खून व तीन भागों में शव देखकर घबराते हुए भागा और सरपंच को सूचना दी, सरपंच के सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और गोताखोरों की मदद से सिर, धड़ और पैर को नदी से बाहर निकलवाए।
मृतक तिलोकचंद की हरकतों से परेशान होकर उसकी पत्नी पहले ही घर छोड़कर चली गई थी इसके बाद तिलोकचंद उन्हें अपने मामा ससुर के पोते छन्नू को मकान बनाने के लिए अपने गांव में जमीन दिलवाई थी। छन्नू की 14 साल की बेटी पर तिलोकचंद की नियत खराब हो गई और वह आए दिन उसके साथ अक्सर छेड़खानी करता था। वाले बिछड़ खानी के मामले में तिलोकचंद को छूने समझाया था लेकिन वह नहीं माना। शनिवार की रात को छन्नू की बेटी से तिलोकचंद द्वारा छेड़खानी करने के बाद तिलोकचंद को ठिकाने लगाने की छन्नू ने ठान ली। इस पूरे घटनाक्रम में छन्नू ने अपने साले उमेश की मदद से तिलोकचंद को ठिकाने लगाया। सूत्रों की माने तो छन्नू और उमेश तिलोकचंद को बाइक से लेकर अपने साथ गए, फिर मछली काटने हथियार से उसका सिर और पैर काटकर नदी में बहा दिया।
पूरे प्रकरण में एसडीओपी राकेश पेंड्रों ने बताया कि आरोपी की बेटी को तिलोकचंद परेशान करता था जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। बाकी प्रकरणों पर जांच जारी है।