
SINGRAULI : NCL की भूमि कब्जा मुक्त, भू-माफिया की करोड़ों की संपत्ति पर चला बुल्डोजर।
जिला प्रशासन व नवानगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर की चर्चाओं ने मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी बुलडोजर के प्रति प्रेम जगा दिया है और बाबा योगी की तरह ही मामा शिवराज भी अवैध अतिक्रमणकारियों, भू-माफियाओं, माफियाओं व भ्रष्टाचारियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है। इसी क्रम में सिंगरौली जिले की नवानगर पुलिस में थाना क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर बनाए लगभग एक करोड़ की संपत्ति के मकान को बुलडोजर चलाकर दोस्त कर दिया।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिंगरौली जिला प्रशासन ने रविवार को भू-माफिया, शराब माफिया एवं निगरानी सुदा बदमाश के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 33 लाख रुपए के एनसीएल की जमीन से कब्जा मुक्त कराया। नवानगर थाना पुलिस द्वारा उपलब्ध जानकारी अनुसार संतोष दुबे पर कुल 36 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। जिसमें 22 प्रकरण अवैध उत्खनन परिवहन एवं चोरी के, एक प्रकरण सरकारी कर्मचारियों पर हमला का, अवैध गांजा बेचने का 2 प्रकरण, आर्म्स एक्ट के 4 प्रकरण, अवैध शराब बिक्री करने की एक प्रकरण एवं अन्य मारपीट के 6 प्रकरण पंजीबद्ध हैं, जो नवानगर थाने का निगरानी सुदा बदमाश है।
संतोष दुबे पिता अशर्फीलाल दुबे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम दसौती थाना नवानगर जिला सिंगरौली द्वारा लंबे समय से एनसीएल की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर और सामाजिक गतिविधियां चलाई जा रही थी। जिसे चिन्हित कर बेदखली का नोटिस जारी किया गया था। किंतु संतोष दुबे द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा 1 एकड़ 40 डिसमिल में निर्मित अवैध मकान (लागत एक करोड़ 35 लाख रुपए) को ध्वस्त करा दिया गया। नवानगर थाना द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार एनसीएल अमलोरी के भू-संपदा अधिकारी द्वारा संतोष दुबे के अतिक्रमण के संबंध में लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।
एनसीएल की जमीनों पर अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे-

भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके द्वारा एनसीएल की भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में एनसीएल द्वारा अवैध कब्जा धारियों को नोटिस जारी किए गए हैं और धीरे-धीरे सभी भू-माफियाओं पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाएगी और सरकारी भूमि मुक्त कराई जाएगी।
अवैध निर्माण ध्वस्त कराने में विशेष भूमिका-

सिंगरौली जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में अनुभाग अधिकारी राजस्व (एसडीएम) विकास सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में नवानगर थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी, वैढन थाना प्रभारी अरुण पांडे, विंध्यनगर नगर थाना प्रभारी यूपी सिंह, जयंत चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया व शासन एवं पुलिस लाइन से विशेष सशस्त्र बल कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहा।
