
रजमिलान से बरगवां तक सड़क चौड़ीकरण से मिलेगी सड़क दुर्घटनाओं से निजात: विधायक सुभाष वर्मा।
शशीकांत कुशवाहा की रिपोर्ट।
देश की ऊर्जाधानी कहीं जाने वाली सिंगरौली जिले में आम जनता प्रदूषण की मार झेल ही रही थी और आए दिन दैत्यनुमा ट्रेलरों के चपेट में आकर जिले में किसी न किसी क्षेत्र में लोग दम तोड़ रहे हैं। जिले में आए दिन होते सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ते हुए इस हादसों में संबंधित घटना को लेकर कोई भी प्रयास सार्थक नहीं दिखे और जिसका परिणाम यह रहा कि दुर्घटनाओं की रफ्तार लगातार बढ़ती रही।
आंकड़े बताते हैं कि सड़क हादसों में जान गवाने वाले लोगों की तादाद एक-दो नहीं बल्कि कई सैकड़ों में है और यह तादाद बढ़ते समय के साथ बढ़ती जा रही है। संबंधित जिम्मेदार इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ तौर पर बचते दिखाई देते हैं, ऐसे में जनता खुद को ठगी हुई महसूस करती है। आपको बताते चलें कि सिंगरौली जिले में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं एवं इन सड़क हादसों के पीछे की मुख्य वजह कहीं ना कहीं सड़क मार्ग से हो रहे कोयले के परिवहन को कहा जा सकता है। अक्सर देखने में आया है कि सड़कों में निर्धारित लेन ना होने के कारण इन हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है।
देवसर विधायक के प्रयास से मिली सौगात-

बरगवां से लेकर परसौना के रास्ते एस्सार प्लांट तक सड़क मार्ग से हो रहे कोयले का परिवहन लोगों की जान का दुश्मन बन बैठा, इस पूरे मामले पर यदि गौर करें तो बरगवां से लेकर प्लांट तक के सड़क मार्ग में निर्धारित मार्ग नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार क्षेत्र में सड़कों के ऊपर यातायात का दबाव भी बढ़ा है। सड़कों पर लगातार बढ़ते वाहनों की संख्या के कारण क्षेत्र की सबसे बड़ी जरूरत सड़कों की चौड़ाई थी एवं वाहनों की आवाजाही को सुरक्षित ढंग से कराने के लिए लेन का निर्धारित होना भी अति आवश्यक हो गया है। सड़क हादसों पर बात करते हुए देवसर विधायक श्री वर्मा ने बताया कि सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से संबंधित मामले पर बात करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही रजमिलान से बरगवां तक की सड़क का चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा लगभग 234 करोड़ की लागत से यह महत्वपूर्ण सड़क बनाई जानी है, इस सड़क के बन जाने के बाद जहां सड़क पर दौड़ रहे वाहनों कि लेन निर्धारित हो जाएगी एवं सुविधाजनक के साथ वाहनों की आवाजाही हो सकेगी वहीं दुर्घटनाओं पर भी काफी हद तक लगाम लग सकेगा।
रजमिलान से बरगवां तक सड़कों का होगा चौड़ीकरण-
देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा ने सड़कों के संबंध में जानकारी स्पष्ट करते हुए कहा कि बहुत जल्द देवसर विधानसभा के क्षेत्र को नया आयाम मिलेगा समय के साथ आवश्यक सड़क की सौगात जनता के लिए मिलने जा रही है। रजमिलान से बरगवां तक सड़कों का चौड़ीकरण होगा। संबंधित सड़क पर 234 करोड रुपए खर्च होने की बात कही जा रही है, यह सड़क क्षेत्र के विकास को गति देगी तो वही बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर जिले का भी विकास होगा।
सड़क हादसों का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि कई सड़क हादसे होते, मैंने क्षेत्र में देखे हैं, जिससे व्यथित होकर संबंधित सड़क को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की गई थी, जिसका हल भी निकला। श्री वर्मा ने कहा कि सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के साथ मेरी संवेदना है परंतु आगे से ऐसी दुर्घटना ना हो इसके लिए मैं प्रयासरत हूं जल्द ही क्षेत्रवासियों को इस समस्या से निजात मिलने के आसार भी दिखाई दे रहे हैं।