
लाखों के गहने जेवरात व मोटरसाइकिल चुराने वाले 8 चोर गिरफ्तार : SINGRAULI
संदीप शाह की रिपोर्ट।
सिंगरौली (बैढ़न)। कई घरों में लाखों के जेवरात व मोटरसाइकिल की चोरी की खुलासा करने हेतु कोतवाली पुलिस कई दिनों से माथापच्ची कर रही थी और लगातार पुलिस टीम गठित कर कर क्षेत्र में दबिश दी जा रही थी। गुरुवार को सदर कोतवाली में एडिशनल एसपी ने कोतवाल अरुण पांडे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरियों का खुलासा किया और बताया कि 8 चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिन से लाखों की जेवरात की बरामदगी हुई है।

विगत दिनों पेशेवर चोर गिरोह के तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस टीम को बीते बुधवार को सफलता मिल गई। विगत 7 जनवरी को फरियादी परशुराम गुप्ता बलियरी एवं 3 मार्च को प्रमोद कुमार मिश्रा निवासी बिलौजी, 16 मार्च से 20 मार्च के बीच विकास शुक्ला निवासी जमुआ के घर में एवं 18 मार्च से 20 मार्च के बीच संतोष श्रीवास्तव निवासी इंद्रा कॉलोनी गनियारी के घर में तथा 18 मार्च से 19 मार्च के बीच पुष्पेंद्र सोनी के आवास में घुसकर चोरी होने कि शिकायत के साथ महादेव बंसल निवासी बरगवां कि सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल एवं रामलाल शाह निवासी शासन के घर से मोटरसाइकिल चोरी की पड़ताल में जुटी पुलिस को लंबी मशक्कत के बाद चोरी का सामान गहने, जेवर तथा मोटरसाइकिल बरामद करते हुए आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करते हुए गिरफ्त में लिया गया है।

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में शहर कोतवाल अरुण पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर दबिश देते हुए आरोपी अभियुक्तों अनिल शाह, रमजान खान, विवेक शाह, अजय कहार निवासी बलियरी व एक नाबालिग के साथ विशाल सोनी, शहजाद सिद्धकी निवासी अंबेडकर चौक बैढ़न के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज कर सघन पूछताछ के बाद इनके अलग-अलग ठिकानों से करीब कुल लगभग 8.6 लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात मंगलसूत्र, टप्स, झुमका, अंगूठी, ब्रेसलेट, नाक की नथ, करधन, पायल, बिछिया व मोटरसाइकिल बरामद किया।
गुरुवार दोपहर को घटना का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख एवं टीआई अरुण पांडेय के नेतृत्व में अलग-अलग पांच टीमें गठित कर लगातार दबिश देने के बाद इन चोरियों का खुलासा हुआ है।
इस कार्रवाई में मुख्य रूप से उप निरीक्षक उदयचंद करिहार, मुकेश झारिया, अरुण सिंह, एएसआई पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, पंकज सिंह, रमेश प्रजापति, अमित शर्मा, पंकज सिंह, आरक्षक महेश पटेल, दिलीप धाकड़, अभिमन्यु उपाध्याय, जितेंद्र सिंह कि भूमिका उल्लेखनीय रही।