
30 किलो गांजा लग्जरी कार से बरामद, पांच नशा तस्कर गिरफ्तार।
लग्जरी कार से गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई।
जनपद में गांजे की बड़ी खेप लेकर आ रहे नशा तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को सिंगरौली पुलिस (SINGRAULI) ने जयंत (JAYANT) यूपी-एमपी बॉर्डर (UP MP Border) पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और मारुति डिजायर (Maruti Desire) व बलेनो कार (Boleno) से 4.50 लाख कीमती 30 किलो गांजा बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है। इस पूरी कार्रवाई में विंध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक यूपी सिंह व जयंत चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर जयंत शक्तिनगर बॉर्डर पर संदिग्ध वाहन की घेराबंदी करते हुए पूछताछ की गई तो लग्जरी कार से 30 किलो गांजा सहित पांच तस्कर गिरफ्तार किए गए। एडिशनल एसपी अनिल सोनकर व सीएसपी देवेश पाठक के सतत निगरानी में विंध्यनगर टीआई यूपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस वालों ने नशा तस्करों को धर दबोचा। प्राप्त जानकारी अनुसार एक कार से 30 किलो गांजा एवं दूसरी कार से 8 पैकेट गांजा बरामद हुआ है।
पांचू नशा तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पांचो नशा तस्करों कुंदन कुमार सिंह, शशिकांत सिंह, रामाशीष चौधरी निवासी मल्लाह टोली थाना रेहला जिला पलामू झारखंड, दुर्गेश पासवान राजन सिंह निवासी बारीडी थाना उंटारी जिला गढ़वा झारखंड के विरोध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
