
फुटकर एवं लघु व्यवसायिक प्रकोष्ठ कांग्रेस के सिंगरौली जिला अध्यक्ष बनाए गए अतुल शुक्ला
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहमति एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह “राहुल भैया” के अनुशंसा पर व महामंत्री प्रभारी समस्त प्रकोष्ठ जेपी धनोपिया के अनुमोदन के पश्चात अतुल शुक्ला को सिंगरौली जिले का फुटकर एवं लघु व्यवसाय प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नई जिम्मेदारी मिलने पर अतुल शुक्ला ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने को कहा है। अतुल शुक्ला के अध्यक्ष नियुक्त होने पर जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिए बधाई।
बधाई देने में मुख्य रूप से पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य राजू सिंह, नोडिया ग्राम पंचायत सरपंच आरती राजू सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष जुल्फिकार अली, एनएसयूआई अध्यक्ष पंकज पांडे, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूर्य द्विवेदी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह चंदेल, यूथ इंटक अध्यक्ष मनोज सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा सिंह परिहार, सेवादल महिला अध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव, सेवादल अध्यक्ष रूपेश चंद्र पांडे, रमा शंकर शुक्ला कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष लखन लाल शाह विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती रेनू सा चितरंगी विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व विधायक सरस्वती सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संकटा सिंह चौहान, शैलेश पांडे भूराज पनिका राहुल पनिका एवं सैकड़ों लोगों ने अतुल शुक्ला के अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त कर बधाइयां दी