
यूक्रेन से सिंगरौली पहुंचे सुल्तान ने मोदी सरकार को धन्यवाद कहा।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय नागरिक व वहां पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्र बड़ी तादाद में अचानक छिड़ी जंग के बीच यूक्रेन में फंस गए हैं और भारत सरकार “ऑपरेशन गंगा* के तहत अपने सभी भारतीय नागरिकों को सकुशल वतन वापसी के लिए प्रयासरत है। जिसके लिए तीन केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा गया है। प्रतिदिन भारतीय नागरिक को छात्रों का सिलसिला वतन आपसी का लगा हुआ है, इसी क्रम में मध्य प्रदेश राज्य के सिंगरौली जिले के छात्र सुल्तान की घर वापसी पर परिवार जनों ने प्रधानमंत्री मोदी व भारत सरकार के प्रति आभार जताया है और भाजपा जिला अध्यक्ष व स्थानीय विधायकों ने सुल्तान का अभिनंदन किया है।
ऑपरेशन गंगा के तहत सिंगरौली विन्ध्यनगर के मेडिकल की पढ़ाई करने युक्रेन गए सुल्तान अख्तर की 2 मार्च को देर रात्रि घर वापसी हुई। यूक्रेन से अपने वतन और दिल्ली से सिंगरौली पहुंचने की जानकारी के बाद सांसद, विधायक, बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित बीजेपी पार्टी के तमाम नेताओ के साथ आमजन सुल्तान के घर पहुंच माल्यार्पण कर स्वागत किया। छात्र सुल्तान ने केंद्र सरकार के साथ सांसद व विधायक आदि का आभार जताया।
2 मार्च की देर रात्रि दिल्ली से बनारस के रास्ते विन्ध्यनगर के एलआईजी कालोनी पहुंचे सुल्तान ने बताया कि यूक्रेन व रूस के बीच जंग शुरू होने के बाद से भारतीय दूतावास के जिम्मेदार एक-एक भारतीय छात्रों से बात कर उन्हें सुरक्षित वतन वापस का भरोसा दिलाते रहे। सुल्तान के अनुसार वह यूक्रेन के विनित्सा में एमबीबीएस का 4 वर्ष का मेडिकल छात्र रहा है। 28 फरवरी को भारतीय दूतावास द्वारा किये गए बस की व्यवस्था से 50-50 की संख्या में सभी छात्र 12 घण्टे का सफर तय कर स्लोवाकिया व हंगरी के बॉर्डर पर पहुंचे, जहां से 4 घण्टे की ट्रेन से सफर कर हंगरी की राजधानी बुटापेस्ट पहुंचे। 1 मार्च को सायं 6 वजे स्पाइजेट फ्लाईट से 12 घण्टे का सफर कर 2 मार्च की प्रातः 6 बजे दिल्ली और देर रात्रि अपने घर विन्ध्यनगर पहुंचे।
यूक्रेन-रूस के बीच जंग शुरू होने के बाद वहां अध्ययनरत 20 हजार मेडिकल छात्रों को सुरक्षित वतन वापस लाने हेतु प्रतिबद्ध केंद्र सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया हुआ है, जिसके तहत देश के विभिन्न राज्यो के छात्रों के साथ सिंगरौली के सुल्तान को भी केंद्र सरकार ने उनके घर सकुशल पहुंचाया।
नवजीवन विहार के एलआईजी-40 निवासी अख्तर हुसैन पुत्र सुल्तान अख्तर जो यूक्रेन में एमबीबीएस का छात्र था, के घर वापसी पर बीजेपी पार्टी ने इंदिरा चौक में कार्यक्रम आयोजित कर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सांसद रीती पाठक, सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष राम चरित्र वर्मा, चितरंगी विधायक अमर सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, पूर्व सिंगरौली कांग्रेस जिलाध्यक्ष राम अशोक शर्मा, बीजेपी नेता रज्जू तिवारी, मन्नू तिवारी, भाजयुमो नेता धर्म कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा से फरदीन खान सहित बीजेपी के सैकड़ो नेताओ के साथ आमजन माल्यार्पण कर सुल्तान का स्वागत किया।
