
जम्मू में विस्फोट से तीन की मौत दर्जनों घायल।
कश्मीर फाइल्स की रिलीज के बाद पूरे देश में मिल रही दर्शकों के प्यार के बीच जम्मू कश्मीर के जम्मू के रेजीडेंसी रोड इलाके में बड़ा विस्फोटक धमाका हुआ है और धमाका इतना तेज था कि धमाके से पूरा इलाका कांप उठा। सोमवार शाम को जम्मू में बड़ा विस्फोटक धमाका होने से तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार विस्फोट एक कबाड़ी की दुकान में हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। राज्य में विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है और पुलिस मौके से सबूत जुटाने में लगी हुई है। शहर के व्यस्त इलाके में विस्फोट की घटना से अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।
जम्मू एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि जम्मू के रेजिडेंसी रोड इलाके में एक कबाड़ की दुकान में सोमवार शाम को आग लग गई और आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपने घेरे में ले लिया। आज की तेज लपटों के बीच इमारत में रखे कुछ एलपीजी सिलेंडर चपेट में आने से फट गए। पूरे घटनाक्रम में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग झुलस कर घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन और स्थानीय लोगों की मदद से घटनास्थल से आग के बीच फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है और राहत बचाव कार्य जारी है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।