
ऊर्जांचल। सोनभद्र जनपद के शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग पर शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदरा बाबा समीप अज्ञात अर्धविक्षिप्त युवती का शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे युवती का शव मिला पड़ा है। रहवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया और जांच में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि कोयला परिवहन की गाड़ी ट्रेलर की चपेट में आने से युवती की मौके पर मौत हो गई। बोदरा बाबा के आसपास के रहवासियों ने बताया कि कुछ दिनों से युवती को यहां देखा जा रहा था, जो मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त प्रतीत होती है।
बोदरा बाबा समीप एनसीएल खड़िया खदान क्षेत्र से कोयला सड़क मार्ग से परिवहन किया जाता है और आए दिन जाम लगने के कारण शनिवार को एनसीएल प्रबंधन ने कुछ गाड़ियों को अग्रिम आदेश तक ब्लैक लिस्ट कर दिया था। लेकिन बोदरा बाबा समीप ही सरकारी शराब दुकान संचालित होने से, ट्रेलर चालक अक्सर शराब के नशे में पाए जाते हैं, जो आए दिन लगने वाले जाम व दुर्घटना का कारण बनते हैं। वहीं सड़क किनारे अतिक्रमण का खेल जारी हो गया है और अनाधिकृत होटल संचालित होने से अराजक तत्वों का जमावड़ा अक्सर देखने को मिलता है।
बोदरा बाबा समीप अर्धविक्षिप्त युवती का शव मिलने की सूचना पर शक्तिनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई जारी कर दी है। मृत युवती की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
