
सोनभद्र के बीजपुर रिहंद नगर एनटीपीसी डीएवी पब्लिक स्कूल में सेना के रिटायर्ड ‘सुबेदार मेजर’ विनोद कुमार द्विवेदी ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित किया। सर्वप्रथम प्राचार्य राजकुमार ने करतल ध्वनि के बीच पुष्प गुच्छ प्रदान कर सैन्य अधिकारी का स्वागत किया। तत्पश्चात विविध कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संयुक्त रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन के द्वारा रिटायर्ड सैन्य अधिकारी विनोद कुमार द्विवेदी ने बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार करते हुए एन सी सी के महत्त्व पर प्रकाश डाला। ग्यारहवीं की छात्रा अंशिका ने राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित सैनिकों के सम्मान में एक ओजस्वी भाषण दिया। धर्मशिक्षिका गीता चतुर्वेदी ने देशभक्ति से परिपूर्ण एक गाना गाया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के दौरान बताया कि डीएवी रिहंदनगर के कई छात्र एन डी ए, सी डी एस, एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर राष्ट्र की रक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं। राष्ट्रगान के बाद प्रार्थना सभा का समापन किया गया। भारत माता की जय और वंदेमातरम् के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंजायमान हो गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक बृजराज शर्मा, डॉ आर के झा, विजय तिवारी, डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ डी लाल, मनोज पांडे, भक्तरंजन, प्रेमलता, आर एल शेषण के साथ साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।