
शक्तिनगर। खड़िया बाजार समीप अशोका मार्केट रेलवे पुलिया के नीचे यात्रियों से भरी रोडवेज बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। कोई हताहत नहीं हुआ, ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार तकरीबन 10 बजे रोडवेज बस UP 64 BT 2870 शक्तिनगर की ओर से गलत दिशा की तरफ आ रही थी, जो बीना की ओर से आ रही ट्रेलर UP 64 AT 3963 से अशोका मार्केट समीप न्यू रेलवे पुलिया पास आमने सामने भिड़ंत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को मुख्य मार्ग से हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल किया।
रहवासियों ने बताया कि शक्तिनगर खड़िया बाजार मुख्य मार्ग बोदरा बाबा समीप आए दिन कोयला परिवहन की गाड़ियों से जाम लगने के कारण यात्री गाड़ियों को सड़क के दूसरे लेन से गुजरना पड़ता है। जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।