
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच चल रहे सोनभद्र में गहमागहमी के बीच शक्तिनगर निवासी प्रिंस राय को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का सोनभद्र जिला सचिव नियुक्त किया गया है। प्रिंस राय समाजवादी पार्टी का दामन थामने के साथ ही जुझारू रूप से समाजवादी नीतियों को जनता के बीच पहुंचाने में लगातार सक्रिय दिख रहे थे और विधानसभा चुनाव के बीच अपने युवा साथियों के संग घर-घर जनसंपर्क करने में जुटे हुए थे। पार्टी आलाकमान शीर्ष नेतृत्व ने प्रिंस राय के मेहनत को देखते हुए मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।
सोशल मीडिया पर प्रिंस राय को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और प्रिंस राय ने बताया कि पार्टी ने जो भरोसा और विश्वास जताते हुए मुझे जिम्मेदारी दी है मेरा पूर्ण प्रयास होगा कि मैं आलाकमान के उम्मीदों पर खरा उतर सकूं।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रिंस राय की राजनीति की शुरुआत शिवसेना से हुई थी और कुछ दिन पूर्व ही शिवसेना से अलग होकर प्रिंस राय ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। शक्तिनगर परी क्षेत्र में प्रिंस राय अपने युवा समाजसेवी टीम व गरीब सेवा समिति द्वारा निरंतर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं।
