
एनसीएल खड़िया खदान मुख्य मार्ग पर छाया रहता है अंधेरा।
शक्तिनगर। एनसीएल खड़िया खदान क्षेत्र मुख्य मार्ग पर शाम ढलते ही कूप अंधेरा छा जाता है और अंधेरे का फायदा उठाकर शरारती तत्व अपने मंसूबों को अंजाम देते हैं। शक्तिनगर बस स्टैंड से खड़िया खदान क्षेत्र एक नंबर बैरियर जाने वाले मुख्य मार्ग पर शाम होते ही गुजरने में भी डर लगता है और इसी मार्ग से टीसीएच कॉलोनी, वीटीसी, कोल टेस्टिंग लैब व निमियाडाँड़ रहवासी आना-जाना करते हैं। एनसीएल खड़िया कॉलोनी व खदान क्षेत्र दूधिया रोशनी से जगमगाते रहते हैं लेकिन खदान जाने के मुख्य मार्ग पर एक भी स्ट्रीट लाइट ना होने के कारण घना अंधेरा छाया रहता है।
बैरियर के आसपास कार्य करने वाले लोगों ने बताया कि अंधेरे में कई बार मोबाइल छिनैति व महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं कई बार हो चुकी है। एनसीएल प्रबंधन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ हुई योजना बैठक में चिल्काडाँड़ ग्राम प्रधान हीरालाल ने खड़िया खदान मुख्य मार्ग पर अंधेरे की समस्या उठाई थी। लेकिन हम तो बीतने के बाद भी एनसीएल खड़िया प्रबंधन के कान पर जूं तक नहीं रेंगा और प्रबंधन संबंधित जिम्मेदार अधिकारी सामाजिक सरोकार के मुद्दे पर विवेक शून्य हो चुके हैं।
