
एनटीपीसी प्रबंधन व सीआईएसएफ पर लगा बदसलूकी का आरोप।
ग्रामीणों ने एनटीपीसी गेट बंद कर जताया विरोध।
शक्तिनगर। एनटीपीसी आवासीय परिसर ऊर्जा द्वार गेट पर स्कूली बच्चों से सीआईएसएफ कर्मी द्वारा बदसलूकी व मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रवेश द्वार बंद कर विरोध जताया और चिल्काडाँड़ ग्राम प्रधान हीरालाल ने स्थानीय थाना को लिखित तहरीर में पूरे प्रकरण को संज्ञान लेने की बात कही है। प्राप्त जानकारी अनुसार अमित गिरी पुत्र योगेंद्र गिरी, पीयूष राज गिरी पुत्र स्वर्गीय अवधराज गीरी और अभिजीत कुमार पुत्र श्याम बिहारी पनिका एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित विद्यालय से छुट्टी होने के बाद नायक द्वार से बाहर निकल गए और ऊर्जा द्वार से आवासीय परिसर में प्रवेश कर रहे थे तभी ऊर्जा द्वार पर ड्यूटी कर रहे हैं सीआईएसफ कर्मी ने पीछे से छात्रों को रोककर लाठी-डंडे से मारा, जिससे एक छात्र को चोट लगने से खून भी आ गया।
स्कूली छात्रों से बदसलूकी व मारपीट की सूचना घरवालों तक पहुंची तो ग्राम प्रधान हीरालाल, पूर्व ग्राम प्रधान रविंदर यादव, बीडीसी रंजीत कुशवाहा, विहिप नेता हेमंत मिश्रा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एनटीपीसी आवासीय परिसर ऊर्जा द्वार गेट को बंद कर आरोपी सीआईएसफ कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
एक सीआईएसफ अधिकारी ने बताया कि तीन सवारी बच्चे ऊर्जा द्वार गेट से आवासीय परिसर में प्रवेश कर रहे थे, जिन्हें सीआईएसफ कर्मचारियों ने रोककर पूछताछ की तो बच्चे गाली-गलौच पर उतारू हो गए। ग्रामीणों के मारपीट के आरोप की जांच की जा रही है।
