
शक्तिनगर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर में शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार मिश्र ने कैंपस व आसपास में शांति व्यवस्था के दृष्टिकोण से महिला पुलिस कर्मियों के साथ कॉलेज कैंपस में भ्रमण कर छात्रों से जानकारी एकत्रित किया और उपस्थित छात्राओं को महिला पुलिस द्वारा मिशन शक्ति वह महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। छात्र छात्राओं से क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए डायल 112 व महिला हेल्पलाइन सहित यातायात नियमों के पालन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई।
