
50 वर्षीय वृद्ध महिला का संदिग्ध हालात में शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।
सोनभद्र। जिले के अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशी मोड़ के बजरंग नगर स्थित लाल टावर मोहल्ले में अपने घर से महज कुछ दूर पड़ोसी के घर में संदिग्ध हालत में वृद्ध महिला 50 वर्षीय पन्ना देवी का अर्धनग्न शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फोन के माध्यम से अनपरा थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पिपरी क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जांच में जुटी हुई है।
50 वर्षीय वृद्ध महिला पन्ना देवी का अर्धनग्न शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में अनपरा पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है और वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया और मामले की तरह से जांच की जा रही है।

पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल टावर में 50 वर्षीय वृद्ध महिला पन्ना देवी का शव उनकी पड़ोसी सहेली फूल कली देवी के घर पर मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। प्रकरण से जुड़ी कोई भी खबर आने पर मीडिया को अवगत कराया जाएगा।
