
धर्म/संस्कृतिसोनभद्र
कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुभारंभ।
बीना। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष श्री मोहन ब्रह्मा बाबा (पहाड़ी) चंदुआर-घरसड़ी के प्रांगण में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ रविवार को हुआ। श्री भर्गदेव नारायण द्विवेदी जी के तत्वाधान में माघ शुक्ल पक्ष षष्ठी से प्रारंभ होकर महायज्ञ माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तक सुनिश्चित है।
कलश यात्रा से प्रारंभ महायज्ञ में मंगलवार को अग्नि स्थापना सोमवार को हवन पूर्णाहुति और पूर्णिमा के दिन अवधूत स्नान व महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ के दौरान प्रखर कथावाचक धर्म रक्षक बाल व्यास मानस जी महाराज का प्रतिदिन संगीत में प्रवचन एवं कृष्ण लीला का आयोजन किया जाएगा।
