
सोनभद्र
तेलगवां बॉर्डर पर शक्तिनगर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान।
शक्तिनगर। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था के मद्देनजर शक्ति नगर थाना क्षेत्र के तेलगवां बॉर्डर पर पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मध्य प्रदेश की सीमा से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं वाहनों को रोककर तलाशी ली गई और यात्रियों से पूछताछ की गई। लोकतंत्र के महापर्व में स्वतंत्र व भयमुक्त मतदान कराने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में फ्लैग मार्च व सीमा क्षेत्रों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 7 मार्च को जनपद में चुनाव होने हैं जिस को ध्यान में रखते हुए गस्त व चेकिंग अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है।
