
1 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त को शक्तिनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
एनडीपीएस एक्ट में एक युवक का चालान।
शक्तिनगर। सोनभद्र जनपद में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पिपरी क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र के निर्देशन में एसएसआई राजेश कुमार यादव ने दूधिचुआ पुलिया समीप से काली मंदिर निवासी पप्पू पटेल पुत्र लक्षण धारी पटेल उम्र 27 वर्ष को 1 किलो 500 अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआई राजेश यादव मय हमराह कांस्टेबल राहुल पटेल व वरुण कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे और दूधिचुआ पुलिया पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई, जिसके पास से 1 किलो 500 ग्राम गाजा की बरामदगी होने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। अभियुक्त पप्पू पटेल का शक्तिनगर थाने में पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।
