
उत्तर प्रदेशविधानसभा चुनावसोनभद्र
मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
शक्तिनगर। लोक जागरण मंच काशी प्रांत द्वारा शक्तिनगर परीक्षेत्र के खड़िया बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और पत्रक बांटकर लोगों से अपील किया गया कि मतदान के दिन सबसे पहले वोट डालने की प्राथमिकता अनिवार्य रूप से अपनाएं। “पहले मतदान फिर जलपान”, के संकल्प संग अपना मतदान करें एवं सभी का मतदान कराएं।
रविवार को खड़िया बाजार में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लोक जागरण मंच द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से अपील किया गया कि अपना वोट आतंकवाद, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, अपराधियों, परिवारवाद, नोटा आदि पर चोट करने हेतु करें।
खड़िया बाजार के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क कर भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और दंगा मुक्त सरकार बनाने हेतु आम वोटरों से अपील किया गया।
