
कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला : Live- UP Election update
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान के बीच प्रतापगढ़ कुंडा सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुई है और गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ पथराव भी हुआ है। पांचवें चरण के मतदान में 12 जिलों में चुनाव जारी है। आज सुबह 7:00 बजे से अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान चल रहा है।
सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले की आ रही घटनाओं के बीच प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 50 लोगों की संख्या ने पथराव किया है और तीन राउंड की फायरिंग की गई है। समाजवादी पार्टी द्वारा ट्विटर पर चुनाव आयोग से गुहार लगाई गई है कि प्रतापगढ़ में बूथ कैपचरिंग व दबाव डालकर मतदान कराया जा रहा है।
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ सपा प्रत्याशी गुलशन यादव चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सुर्खियों में आए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार गुलशन यादव पहले रघुराज प्रताप सिंह के सहयोगी रह चुके हैं और अब उनके खिलाफ विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं।
